जोधपुर,चमत्कारी दक्षिण मुख सिगनापुर सिद्ध शनि पीठ, शनिधाम, शास्त्री नगर, ए सेक्टर, के पूर्व महंत एवं महान समाजसेवी मूलचंद बोहरा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आज वर्चुअल माध्यम से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः शनिधाम में वैदिक मंत्रोच्चार से आदमकद पपीते, आंवले सहित अन्य पौधों का रोपण किया।

शनिधाम महंत हेमंत बोहरा के सानिध्य में उनके पिताजी समाजसेवी शनि धाम के प्रमुख महंत मूलचंद वोहराको शनि धाम से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के राजनेताओं, समाजसेवियों, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों सहित समस्त मंदिर, मठ, आश्रमों व सामाजिक संगठनों के द्वारा उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

शनिधाम महंत समाजसे श्रद्धांजलि

कोविड-19 गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिग की पालना के तहत मंदिर में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण, पशु पक्षी, वानर, गौ सेवा के साथ विभिन्न अस्पतालों में विभिन्न जगहों पर कुष्ठ आश्रम, वृद्धाश्रम, बच्चों के आश्रम और कच्ची बस्तियों में राशन सामग्री, भोजन फल, मास्क और सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया। लोगों ने विभिन्न प्रकार के 501 पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाकर उनकी नियमित देखभाल का संकल्प लिया।

शनिधाम महंत समाजसे श्रद्धांजलि

शनिधाम प्रवक्ता अशोक चौधरी ने बताया की महंत मूलचंद बोहरा समाजसेवी और महंत होने के साथ एक श्रेष्ठ अध्यापक भी थे। उन्होंने गरीबों को निशुल्क शिक्षा, महिलाओं और बच्चियों को निशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय काम किया था। गांव-गांव में उन्होंने शिक्षा की अलख जगाई थी और अपनी धर्मपत्नी शारदा बोहरा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्य सामाजिक उत्थान के किए थ जिनमें नेहरू युवा केंद्र, प्रौढ़ शिक्षा केंद्रों द्वारा गांवों में लोक शिक्षण का कार्य करना प्रमुख था।

ये भी पढ़े – नागोरी गेट थाने के नए भवन का लोकार्पण

उनको राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त था तथा उनके द्वारा जोधपुर के शास्त्री नगर में शनि धाम की स्थापना करना मील का पत्थर साबित हुआ और आज शनिधाम उनके बताये मार्ग पर चलकर उन विचारों, रचनात्मक कार्यों को क्रियान्वित कर रहा है। प्रतिवर्ष विभिन्न सेवा कार्य मूलचंद बोहरा की स्मृति में किए जाते हैं। इस वर्ष 07 जून से 13 जून तक मूलचंद बोहरा की याद में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। कार्यक्रम में नारायण राम, नंद किशोर वैष्णव, रूद्राक्ष, कमलेश, मनीष कुमार 0 शहर के गणमान्य नागरिकों की भागीदारी रही।