जयंती पर महात्मा ज्योतिराव फुले को पुष्पांजलि अर्पित

जोधपुर,जयंती पर महात्मा ज्योतिराव फुले को पुष्पांजलि अर्पित।महात्मा ज्योतिराव फुले राष्ट्रीय संस्थान,माली संस्थान जोधपुर एवं लॉयन्स क्लब जोधपुर मंडोर के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा ज्योतिराव फुले की 197 वीं जयंती पर फुले पार्क महामंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी हुआ। महात्मा ज्योतिराव फूले राष्ट्रीय संस्थान की जिला अध्यक्ष प्रेमलता परिहार ने बताया कि संस्थान द्वारा महात्मा ज्योतिराव फूले की 197वीं जयंती पर फूले पार्क महामंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इसे भी पढ़िए- शहर में हर्षोल्लास से मनाया ईद का त्योहार

इस कार्यक्रम में माली संस्थान के अध्यक्ष प्रेम सिंह परिहार, प्रेमलता परिहार, उपाध्यक्ष डॉ अनुलता गहलोत,सचिव साहिबराम गहलोत,सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत,महापोर कुंती परिहार,राजेन्द्र सिंह सोलंकी,करण सिंह उचियारड़ा, नरेन्द्र सिंह कच्छवाह,महेन्द्र सिंह राठोड,अरविंद गहलोत,नरेन्द्र सिंह परिहार,इंद्र सिंह गहलोत,हर्षित सांखला,जयंत सांखला,राकेश गहलोत,दिनेश गहलोत,कालुराम गहलोत,श्रवण सांखला,निर्मल कछवाह,डॉ सविता भाटी,पार्षद शैलजा परिहार,पारस सांखला और कई गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर लगाये गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे 200 से अधिक लोगो ने अपनी शूगर,बीपी की जांच करवाई तथा महिला मण्डल द्वारा सुंदरकांड के पाठ का आयोजन करके इस दिन को यादगार बनाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews