जोधपुर, सावन के तीसरे सोमवार के शुभ अवसर पर महामंदिर रेल्वे स्टेशन के आगे स्थित श्री चमत्कारी गणेश मंदिर में पर्यावरण, जल स्तर, हरियाली, छाया व शुद्ध ऑक्सीजन बढ़ाने के उद्देश से महामंडलेश्वर स्वामी डॉ शिव स्वरूपानंद सरस्वती, रातानाडा गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी महेश आबोटी, एडीएम मुकेश कलाल, एडवोकेट विजय शर्मा ने शिव का प्रिय बिल्ब वृक्ष, आवला, पीपल का विधिवत मंत्रोंचार फूल माला कुकु मोली से पूजन कर लगाए। विजय शर्मा ने बताया कि श्री चमत्कारी गणेश मंदिर जोधपुर का प्राचीन मंदिर में से एक है। इसके पास ही बन रहे नए मंदिर परिसर में वृक्ष लगाए गए।

सावन सोमवार चमत्कारी गणेश

इस मौके पर डॉ स्वामी शिव स्वरूपानंद सरस्वती व गणेश मंदिर पुजारी महेश आबोटी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान कर सभी से वृक्ष लगाने की अपील की। उन्होंने कहा की सभी आमजन जीव जंतु पशु पक्षी के आहार जल छाया हवा ऑक्सीजन हेतु ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगा कर प्रकृति की व्यवस्था बनाए रखें ताकि सभी सुरक्षित व स्वस्थ रह सकें।
मंदिर के पुजारी एसएन तिवारी ने सभी अथितियों का स्वागत किया व प्रसाद वितरण कर आभार प्रकट किया। वृक्षारोपण में दिलीप बंजारा, सुनीता डागा, राजकुमार चन्डक, धर्मवीर परिहार, भरत व अन्य भक्त जन का सहयोग रहा।

ये भी पढें – हरियाली अमावस्या पर आयोजित सावन उत्सव में सजी धजी महिलाओं की मस्ती

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews