जोधपुर, शहर के कुड़ी सेक्टर 3 में शनिवार को एक मासूम की अपने ननिहाल में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। उसे कूलर से करंट लगना बताया गया है। परिजन की तरफ से हालांकि पुलिस में कार्रवाई से इंकार किया गया है। फिर भी पुलिस की तरफ से कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। कुड़ी पुलिस ने बताया कि नई सड़क़ का रहने वाला 4 साल का मासूम अपने ननिहाल कुड़ी सेक्टर 3 में आया हुआ था।
दोपहर में वह घर में खेल रहा था। तब कूलर में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे हालांकि परिजन तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। परिजन की तरफ से पुलिस में कोई रिपोर्ट दिए जाने से इंकार किया गया।
ये भी पढें – मातृशक्ति ने उमंग और उत्साह से गुंदियाल नाडी जाटीभाण्डू में किया सघन वृक्षारोपण
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews