जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला जोधपुर के तत्वाधान में स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर के पाठ्यक्रम के अनुसार सेवा के उद्देश्य का महत्वपूर्ण मानक एंबुलेंस बैज दक्षता पदक के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी की अध्यक्षता में ऑनलाइन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सीओ स्काउट छत्तर सिंह पिडियार, सीओ गाइड सुयश लोढ़ा, लीडर ट्रेनर किशोर देवी, शशि शर्मा, अनिल शर्मा और प्रभु प्रजापत द्वारा क्रमशः प्राथमिक सहायता, रक्त स्त्राव रोकने, इंप्रूवाइज स्ट्रेचर, गोल व तिकोनी पट्टी बांधने, हड्डी टूट का प्राथमिक उपचार, दम घुटना या गले में वस्तु फंसने का उपचार, संदेश भेजने के तरीकों इत्यादि का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय संघ बालेसर के सचिव नरपत सिंह परिहार के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर ऊंटवालिया, चौपासनी के काउंसलर नारायण राम के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखा, रेंजर लीडर डॉ मरजीना के नेतृत्व में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी, ट्रेनिंग काउंसलर शशि शर्मा के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिचाखुर्द, यूनिट लीडर शैतानसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में विवेकानंद मॉडल स्कूल फलोदी, राजेंद्र भादू के नेतृत्व में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय फलौदी, सुमन लता के नेतृत्व में राउप्रावि राईको की ढाणी, समीर नवल के नेतृत्व में राउमा विद्यालय मंडली चारणान भोपालगढ़, महेंद्र सेन के नेतृत्व में मौलाना आजाद उमा.विद्यालय एवं सुरभि ओपन रेंजर टीम के पैट्रोल लीडर्स सहित 98 संभागीयों ने भागीदारी करते हुए एंबुलेंस बैज के संशयों का समाधान प्राप्त किया।
स्काउट गाइड को दिया एंबुलेंस बैज का प्रशिक्षण
