जोधपुर, इंटेलीजेंस ब्यूरो की ट्रेनिग पर आई एक प्रशिक्षु महिला कांस्टेबल ने गुरूवार की रात को हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। देर रात तक पुलिस और एफएसएल टीम मौका मुआयना कर रही थी। फिलहाल मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। वह मंगलवार को ही ट्रेनिग पर आई थी। घटना के संबंध में महामंदिर पुलिस जांच में जुटी है। एसीपी केंद्रीय देरावर सिंह ने बताया कि आईबी का ट्रेनिग सेंटर भदवासिया क्षेत्र में है, यहां पर अहमदाबाद की रहने वाली २५ साल की झरना पुत्री जगदीश सोलंकी कांस्टेबल की ट्रेनिग के लिए वह मंगलवार को ही यहां आई थी। ट्रेनिग सेंटर के हॉस्टल के कमरे में रह रही थी,रात सात बजे के करीब उपस्थिति चल रही थी,तब वो मौजूद नहीं दिखी इस पर उसके मोबाइल पर फोन किए जाने पर नो रिप्लाई आया। स्टाफ उसके कमरे पर गया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। फिर दरवाजा धकलने पर कवह चुन्नी से फंदे पर लटकी मिली। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर खुद एसीपी देरावरसिंह, महामंदिर थानाधिकारी कैलाशदान आदि वहां पहुंचे और मौका मुआयना किया।

मोबाइल लॉक,एफएसएल टीम कर रही जांच
महामंदिर थानाधिाकारी कैलाशदान के अनुसार मृतका झरना सोलंकी का लिखा कोई सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है, उसका मोबाइल भी लॉक है। उसे एफएसएल टीम द्वारा जांचा जा रहा है, आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं चली है। अभी ट्रेनिग भी शुरू नहीं हो पाई थी, यहां सेंटर पर कुल 47 लोग ट्रेनिग ले रहे हैं जिसमें तीन लड़कियां और 44 लड़क़े हैं। सभी लोग अभी पांच दिन के लिए क्वारेंटाइन चल रहे थे।