11 नवंबर को जोधपुर से गंगासागर के लिए रवाना होगी ट्रेन
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022
जोधपुर,राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022 के तहत 11 नवंबर को प्रातः 10 बजे तीर्थ यात्रा रेलगाड़ी भगत की कोठी से गंगासागर कोलकता के लिए रवाना होगी।
देवस्थान विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि भगत की कोठी स्टेशन से जोधपुर संभाग के 262, बीकानेर व चुरू जिले के 165, हनुमानगढ,श्रीगंगानगर जिले के 150 यात्री इस रेल में सवार होंगे। इन यात्रियों को प्रातः 6 बजे भगत की कोठी जोधपुर रेल्वे स्टेशन पर पहुंचना होगा ताकि यात्रा की समस्त प्रक्रिया पूर्ण किया जा सके। उन्होंनें बताया कि इस यात्रा में लॅाटरी की मुख्य सूची में चयनित यात्रियों को ही आमंत्रित किया गया है। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को मुख्य सूची के यात्री अनुपस्थित रहने पर ही यात्रा पर भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- महिला मंडल ने उठाया 11 कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को भगत की कोठी रेल्वे स्टेशन से यह गाड़ी दोपहर 2.30 बजे जयपुर रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी। जयपुर रेल्वे स्टेशन से जयपुर संभाग के 401 वरिष्ठजन रेल में सवार होकर प्रस्थान करेंगे। जयपुर रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को प्रातः 10 बजे अपनी रिपोर्ट करनी होगी। जयपुर से यह गाड़ी दोपहर 4 बजे प्रस्थान करेंगी।
उन्होंने बताया कि चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। यात्री अपने साथ अॅानलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॅापी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जन आधार,आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री(आवश्यक औषधियां,व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी एवं कपड़े) लाने होंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews