train-route-changed-due-to-doubling-work

दोहरीकरण कार्य से ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

जोधपुर,दोहरीकरण कार्य से कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
पूर्वोतर सीमांत रेलवे के रंगिया मण्डल पर सरभोग-बिजनी रेलखण्ड के मध्य स्थित सरभोग, पतिलादह एवं बिजनी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार ये रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1- गाड़ी संख्या 15631, बाडमेर- गुवाहाटी ट्रेन जो 12 जून को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया न्यूबंगाईगांव- गोवालपारा- कामाख्या होकर संचालित होगी।

ये भी पढ़ें- रेलवे ग्रीष्मकालीन खेलकूद शिविर का शुभारंभ

रेगुलेटेड रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1-गाड़ी संख्या 15624,गुवाहाटी- बीकानेर ट्रेन 10 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन मार्ग में 90 मिनट रेगुलेट रहेगी।

2-गाड़ी संख्या 15632, गुवाहाटी- बाडमेर ट्रेन 8 जून को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन मार्ग में 03 घंटे 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews