फुलेरा-जोधपुर ट्रेक पर पहली बार इलेक्ट्रिक लोको से दौड़ी ट्रेन

  • सवारी गाड़ियों के संचालन का मार्ग भी हुआ प्रशस्त
  • जोधपुर की दिल्ली से इलेक्ट्रिक रेल से कनेक्टिविटी
  • जोधपुर मंडल में खुशी की लहर

जोधपुर,फुलेरा-जोधपुर ट्रेक पर पहली बार इलेक्ट्रिक लोको से दौड़ी ट्रेन। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने फुलेरा-जोधपुर रेल मार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन सफलता पूर्वक दौड़ाकर बड़ी सफलता हासिल की है। इसके साथ ही फुलेरा-राइका बाग रेल मार्ग के बीच इलेक्ट्रिक ट्रैक पर मालगाड़ियों का संचालन प्रारंभ हो गया है तथा अब जोधपुर से जयपुर के रास्ते राजधानी दिल्ली तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन ने किया गणेश पूजन

जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह बताया कि मंडल ने उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ के कुशल नेतृत्व में पिछले दो वर्षों से निरंतर कार्य निष्पादन से यह बड़ी सफलता अर्जित की है जिससे अब इलेक्ट्रिक ट्रैक पर द्रुत गति से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होगा जिससे समय की बचत तो होगी ही और रेलवे की डीजल पर निर्भरता भी कम हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल के मकराना-फुलेरा रेल मार्ग के विद्युतीकरण के पश्चात शुक्रवार को पहली बार इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन का भगत की कोठी तक सफलता पूर्वक संचालन किया गया। विद्युतीकरण कार्य से जुड़े रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गुड्स ट्रेन एम्प्टी बीसीएन गोंडा इलेक्ट्रिक लोको डब्ल्यूएजी-9 एचसी 41672, सहारनपुर शेड फुलेरा जंक्शन से शुक्रवार रात्रि 11.58 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 4.50 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंच गई।

फुलेरा-भगत की कोठी स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक ट्रैक पर चलाई गई पहली 38 वैगन की 1250 टन वजनी गुड्स ट्रेन के सफलता पूर्वक संचालन के बाद जोधपुर मंडल रेल प्रबंधन व कर्मचारियों में खुशी है तथा अब जोधपुर-बीकानेर-रतनगढ़ स्टेशनों से फुलेरा के रास्ते जयपुर तक यात्री इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन जल्द प्रारंभ होने की उम्मीद है।

इससे पहले गुरुवार रात्रि में फुलेरा से डेगाना रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक लोको से सफल ट्रायल रन लिया गया। तत्पश्चात शुक्रवार को गुड्स ट्रेन का सफलता पूर्वक संचालन किया गया और अब इनका नियमित रूप से इलेक्ट्रिक लोको से संचालन किया जाएगा।

जोधपुर मंडल पर संपूर्ण विद्युतीकरण
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर विद्युतीकरण कार्य पूरा करवा लिया गया है जिसमें से जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन और जोधपुर- बीकानेर,लूनी-भीलड़ी और रतनगढ़ रेल मार्गों पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है। जोधपुर मंडल पर 1626 में से अब थैयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ 58 किमी मार्ग का विद्युतीकरण शेष है जिसका कार्य द्रुत गति से करवाया जा रहा है।