Doordrishti News Logo

खुडाला फांटा पर चावल से भरा ट्रेलर पलटा, खलासी की मौत

  • चालक को नींद की झपकी आने की आशंका
  • चालक ने बोला रोजड़ा आया सामने

जोधपुर,शहर के निकट खुडाला फांटा के पास में बुधवार की अलसुबह हरियाणा से चावल लेकर आ रहा एक ट्रेलर पलटी खा गया। हादसे में इसके खलासी की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया। आशंका है कि उसे नींद की झपकी आने पर ट्रेलर पलटी खाया है। चालक ने पुलिस को बताया कि सामने रोजड़ा आने से वह अनियंत्रित हो गया था। घटना में बोरानाडा पुलिस ने कार्रवाई की है।

एसीपी बोरानाडा जेपी अटल ने बताया कि बुधवार की सुबह पांच बजे के आस पास हरियाणा से चावल लेकर गुजरात की तरफ जा रहा एक ट्रेलर खुडाला फांटा के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। हादसे में हरियाणा सिरसा निवासी 28 साल के राजेश की मौत हो गई। जबकि चालक सुनील इसमें घायल हो गया।

ये भी पढ़ें- मनी ट्रांसफर करने वाले कारोबारी से 2.20 लाख की लूट

बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल के अनुसार संभवत: चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। चालक सुनील ने बताया कि सामने रोजड़ा आ गया था। जिससे नियंत्रण नहीं हो पाया और ट्रेलर पलटी खा गया। घटना में शव को कार्रवाई के बाद सौंप दिया गया। अग्रिम जांच जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: