बीमार युवक को पिता के सामने ही ट्रेलर ने कुचल दिया, मौत
जोधपुर, निकटवर्ती झंवर के लुणावास गांव में गुरूवार की दोपहर में बीमार युवक लघुशंका के लिए सड़क़ पार कर गया। तब ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सिर कुचलने जाने से उसका दम निकल गया। घटना उसके पिता की आंखों के सामने ही हुआ। शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि बाड़मेर के डोली निवासी 32 साल का श्रीराम पुत्र सांवलराम जाट अपनी बीमारी के चलते जोधपुर आया था। वह गुरूवार की दोपहर में अपने पिता के साथ लुणावास गांव की सरहद से निकल रहा था। तब लघुशंका के लिए गया था। पिता सड़क़ के एक तरफ खड़े थे। वह संभवत: सडक़ पार कर रहा था। तब एक ट्रेलर ने उसे चपेट मेें ले लिया। हादसे में सिर से टायर निकलने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी छोडक़र भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews