यातायात पुलिस कर्मी को मिला पर्स, मालिक तक पहुंचाया
जोधपुर, शहर में गुरूवार की शाम को शनिचर जी का थान पर एक ब्लैक कलर का पर्स मिला। शनिचर जी का थान पर ट्राफिक पॉइन्ट पर तैनात हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार बेल्ट न.1639 की नजर उस पर पड़ी। जिसमें रुपए 5710 व ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड मिले। मुकेश कुमार ने मालिक की तलाश की तब पर्स जितेंद्र चौधरी का निकला। पर्स में डायरी निकली, उसमें फोन आधार पर उनसे संपर्क कर उसमे रखे रुपये 5710 आईडी कार्ड सहित सुपर्द किए गए। जाब्ता में हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार के साथ कांस्टेबल पीराराम होमगार्ड मुकेश भादू मौजूद थे।
दो भाईयों ने रुपयों से भरा पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
इसी प्रकार सुरसागर राजबाग के रहने वाले दो भाईयों को सडक़ पर पर्स मिला। पर्स में काफी रूपए और दस्तावेज थे। भाईयों ने प्रताप नगर सदर पुलिस थाने पहुंच अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स को उसके मािलक तक पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने भी उनकी ईमानदारी पर शाबाशी दी।
पुलिस थाना प्रताप नगर सदर थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि दो सगे भाईयों सुखराम नगर राजबाग सूरसागर के गौतम सोनी व यश सोनी पुत्र घनश्याम ने उपस्थित थाना होकर बताया कि 7 जुलाई को सुबह के समय हम दोनों सरदारपुरा अकाउंटिंग टयूशन के लिए जा रहे थे। तब नेशनल हैण्डलूम के सामने हमें रुपयों से भरा पर्स मिला। इसको चैक करने पर उसमें कुल 23,900 रुपए, लाईसेंस व एटीएम थे।
उक्त पर्स के संबंध में जानकारी मालूमात करने पर यह पर्स तुलसाी कालोनी प्रतापनगर के अशोक पुत्र मांगीलाल विश्नोई का निकला। राह चलते गिर गया था। जिस पर अशोक को थाना बुलाकर उक्त पर्स पुलिस कर्मियों की उपस्थित में उसे सुपुर्द किया। दोनो भाईयो गौतम सोनी व यश सोनी ने रुपयों से भरा पर्स को पर्स मालिक को सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया। दोनो भाईयों का उक्त कार्य सराहनीय रहा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews