जेसीबी की टक्कर से ट्रेक्टर सवार की मौत

जोधपुर,जेसीबी की टक्कर से ट्रेक्टर सवार की मौत। शहर के मंडोर 9 मील रोड कच्ची सडक़ पर जेसीबी के चालक ने ट्रेक्टर सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल ट्रेक्टर सवार को एमडीएम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में मृतक के पुत्र की तरफ से जेसीबी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार बने नियोजन विभाग के पहले विभागाध्यक्ष

मंडोर पुलिस ने बताया कि मालियों का बास सुरपुरा निवासी विनोद माली ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि उसके पिता 57 वर्षीय उम्मेदसिंह पुत्र ढुलाराम माली अपना ट्रेक्टर लेकर मंडोर नौ मील रोड के सामने कच्ची सडक़ से घर की तरफ आ रहे थे। तब एक जेसीबी के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल लाया गया। मगर यहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। जेसीबी चालक की पहचान कर तलाश की जा रही है।