जोधपुर, शहर के डांगियवास स्थित पीथावास गांव की सरहद में ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के एक और भाई भी था जो पहले ही सड़क़ हादसे में कालकल्वित हुआ था। पिता आर्मी से सेवानिवृत बताए जाते हैं।
डांगियवास पुलिस थाने के एएसआई मोहनराम ने बताया कि रूड़क़ली डांगियावास निवासी 24 साल का सुनील पुत्र भींयाराम विश्रोई अपनी बाइक से जाजीवाल फौजदारान गांव से होते हुए अपने घर रूडक़ली की तरफ जा रहा था। तब पीथावास के नजदीक सामने से आ रहे एक ट्रेक्टर चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में सिर पर ललाट में गंभीर चोट लगने पर मथुरादास माथुर अस्पताल में ले जाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई।
एएसआई मोहनराम ने बताया कि मृतक शादीसुदा था और एक बच्ची है। उसके एक अन्य भाई की भी पहले सड़क़ दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। परिवार में यह दो भाई ही थे। पहले वाले भाई के भी एक बच्ची ही है। घटना के संबंध में मृतक सुनील के भींयाराम विश्रोई की तरफ से ट्रेक्टर चालक राजू विश्रोई के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
ये भी पढें – मादक पदार्थ तस्करी में साल भर से फरार मुल्जिम चढ़ा पुलिस के हत्थे
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews