हत्या के प्रकरण में वांछित टॉप टेन का आरोपी गिरफ्तार
बाइक चोरी में भी चल रहा था वांछित
जोधपुर,हत्या के प्रकरण में वांछित टॉप टेन का आरोपी गिरफ्तार। शहर की सूरसागर पुलिस ने हत्या के प्रकरण में तीन माह से वांछित चल रहे एक आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया। वह बाइक चोरी के प्रकरण में भी वांछित चल रहा था।
इसे भी पढ़ना चाहेंगे आप – पुणे से रावण दहन देखने आया इनामी बदमाश,जोधपुर में पकड़ा गया
हत्या के प्रकरण में तीन अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी टॉप टेन में शुमार था। सूरसागर थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि 5 जुलाई 24 को पालड़ी पंवारा निवासी सेठाराम पुत्र हुकमा राम जाट ने अपने भाई अन्नाराम की हत्या किए जाने का प्रकरण भूरी बेरी सूरसागर निवासी पिंकी उर्फ पिंकूडी,सोनू पुत्र राजूराम भील, सरोज पत्नी राजूराम और ईश्वरलाल उर्फ निखिल के खिलाफ दर्ज कराया था।
इसमें पिंकी उर्फ पिंकूड़ी पत्नी कमलेश, उसके भाई सोनू, सरोज पत्नी राजूराम भील को गिरफ्तार किया था। मगर ईश्वर उर्फ निखिल फरार चल रहा था। वह टॉप टेन मेें शुमार होने के साथ ही तीन माह से वांछित था। शास्त्री नगर पुलिस थाने में वाहन चोरी के प्रकरण में भी वांटेड था।