Doordrishti News Logo

पाली प्रशासन के सहयोग को बताया अनुकरणीय

जोधपुर,सूर्यनगरी एक्सप्रेस डिरेल होने के बाद बचाव और राहत कार्यों में रेलवे ने पाली जिला प्रशासन और पुलिस के जवानों के योगदान को अनुकरणीय बताते हुए उनकी सराहना की है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने सोमवार अलसुबह पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता को जैसे ही इसकी जानकारी देकर मदद मांगी तो पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहले ही बचाव और राहत कार्य में तत्परता से जुट गया।

ये भी पढ़ें- अवमानना का दोषी माना,बीस हजार का जुर्माना

उन्होंने बताया कि इस दौरान बनियावास ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मनोहरलाल दीपाराम सीरवी ने अपने साथियों के साथ बचाव और राहत कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे यात्रियों को बड़ी सहायता मिली।

डीआरएम ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को घटना स्थल पर निरीक्षण के दौरान सीरवी के साथ पाली जिला व पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किए गए बचाव और राहत कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए उनकी प्रशंसा की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews