- नगर निगम उतर में वार्ड 42 व दक्षिण में वार्ड 42 व 44 के शिविर होगे
- जेडीए के चार जोन के लगेंगे शिविर
जोधपुर, जिले में मंगलवार, को 8 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिविर आयेाजित होंगे।
आज यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला कलक्टर के अनुसार 2 अक्टूबर शुरू हुए शिविरों में मंगलवार को पंचायत समिति देचू के ग्राम पंचायत सेतरावा व विरमदेवगढ, पंचायत समिति बालेसर में ग्राम पंचायत आगोलाई, शेरगढ में ग्राम पंचायत हनवन्त नगर,बाप में ग्राम पंचायत सुरपुरा, फलोदी में ग्राम पंचायत दयासागर, बावडी में ग्राम पंचायत जोइन्तरा, केरू में ग्राम पंचायत बम्बोर दर्जियान में शिविर आयोजित होंगे
जेडीए में यह होंगे शिविर
जेडीए आयुक्त कमर चौधरी के अनुसार मंगलवार को जेडीए में जोन पूर्व में ग्राम डिगाडी के सभी खसरे, जोन पश्चिम में ग्राम चौपासनी के सभी खसरे, जोन उत्तर में ग्राम मण्डोर के अनुमोदित सभी खसरे व जोन दक्षिण में ग्राम जोधपुर खसरा नम्बर 775/31, 775/112, 911/747, 775/75 व 775/76 राजस्व गांव जोधपुर से संबंधित खसरों के शिविर आयोजित होंगे।
नगर निगम के इन वार्डो के लगेंगे शिविर
नगर निगम आयुक्त उतर राजेन्द्र सिंह कविया के अनुसार 5 अक्टूबर को वार्ड 42 के लिए शिविर आयोजित होगा। आयुक्त दक्षिण अरूण कुमार पुरोहित ने के अनुसार मंगलवार को वार्ड 42 व 44 के लिए शिविर आयोजित होगा। उन्होने बताया कि राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर में प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक शिविर आयोजित हो रहे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews