जनसमस्याओं को लेकर नगर निगम उत्तर के पार्षद करेंगे जन आन्दोलन

जोधपुर, सरदारपुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगर निगम उत्तर के सभी भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न स्थानीय जनसमस्याओं एवं उनके निराकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं कांग्रेस सरकार द्वारा जनता की अपेक्षा के अनुरूप खड़ा नहीं उतरने पर उसकी नाकामियों को आन्दोलन के रूप में जनता के सामने रखने पर योजना बनायी गई।

Save money everyday

भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि सरदारपुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में भाजपा के नगर निगम उत्तर के पार्षदों की विशेष बैठक में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी भारतीय जनता पार्टी का एजेन्डा प्रस्तुत करते हुए पार्षदों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यो की माॅनिटरिंग करें।

चर्चा के दौरान पार्षदोें ने प्रशासन का सहयोग न मिलने से होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया। जिस पर जोशी ने सुझाव दिया कि वर्तमान समय में आमजन को होने वाली जनसमस्याओं के निराकरण का उचित समाधान हेतु प्रशासन को लिखित में अवगत करावें साथ ही यदि प्रशासन द्वारा निर्धारित समयावधि में जनसमस्याओं का निराकरण नहीं करने की स्थिति में आमजन की भागीदारी से जन आन्दोलन कर सरकार को कुम्भकरण की नींद से जगाने का कार्य करें।

Portable juicer👆

पार्षद दल की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता, जिला महामंत्री देवेन्द्र सालेचा, महेन्द्र मेघवाल, डा. करणी सिंह खींची,पार्षद डा.संगीता सोलंकी, मीमा देवी, अंजु कंवर, मधुमति बोड़ा, जानकी देवी,कुसुम लता,मंजु चौहान, सुरेश जोशी, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, राजेश कच्छवाह, कबुलाल दैया, अशोक खींची, अजय जोशी एवं धीरज सैन मौजुद थे।

ये भी पढ़े – नशे के विरूद्ध पुलिस का तौबा अभियान