Doordrishti News Logo

पूर्व सैनिकों की समस्या समाधान के लिए एकजुट होने का समय आ गया – कर्नल

जयपुर, जिला सैनिक कार्यालय सभागार में पूर्व सैनिकों की समस्या एवं समाधान विषय पर चर्चा के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन भूतपूर्व सैनिक विकास समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल देवानंद गुर्जर थे और अध्यक्षता कैप्टन मुकुट सिंह ने की। कार्यक्रम में प्रदेश भर से पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने अपने-अपने इलाके से जुड़ी समस्या बताते हुए भारत सरकार व प्रदेश सरकार को कार्रवाई करते हुए इन का निवारण जल्दी करने की उम्मीद जताई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल देवानंद ने नेशनल डिफेंस एकेडमी में महिलाओं को इजाजत देने एवं 370 धारा को निरस्त किये जाने जैसे लंबित मामलों पर फैसला देने पर नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने सैनिकों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए केंद्र सरकार से भारतीय सेनाओं के लिए अलग पे कमिशन पुनः स्थापित करने एवं भारतीय सेनाओं में नौकरी करते समय सैनिक की गैर ऑपरेशन मौत पर अनुकंपा नौकरी के प्रावधान के अभाव में सैनिक के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सैनिक की नौकरी के दौरान मृत्यु के पश्चात अनुकंपा नौकरी का प्रावधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

कर्नल ने राजस्थान सरकार से आग्रह किया कि राजस्थान एक्स सर्विसमैन कोऑपरेटिव लिमिटेड में संविदा पर लगे पूर्व सैनिकों को मात्र 11हजार मानदेय दिया जा रहा है जो कि गौरव सेनानी के आत्मसम्मान के साथ साथ भारत के न्यूनतम वेतन के विरुद्ध भी है, जिसको बढ़ाकर 22500 किए जाने की मांग, जैसलमेर स्थित भूमिहीन सैनिकों को 1984 की एप्लीकेशन पर आवंटित की गई जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के बावजूद भी आज तक करीब 500 पूर्व सैनिकों को खातेदारी नहीं दी गई है तथा वीरता पुरस्कार विजेता सैनिकों के सम्मान में राजस्थान सरकार द्वारा कॉलेज या स्कूल नामांतरण कीपैड प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी उस वीर सैनिक की मूर्ति लगाने में विभिन्न प्रकार के कानूनों की दुहाई देकर विलंब किया जाना,पूर्व की भांति महुआ क्षेत्र में मोबाइल सीएसडी कैंटीन पुनह चालू किए जाने, दोसा में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोले जाने, करौली जिले में जन्मे विक्टोरिया क्रॉस कमल राम गुर्जर के सम्मान में करौली स्थित राजकीय कॉलेज का नामांतरण एवं किसी एक मुख्य चौराहे पर उनकी मूर्ति स्थापना करने, जयपुर शहर में भी एक मुख्य चौराहे का नामांकन एवं विक्टोरिया क्रॉस कमल राम गुर्जर की मूर्ति की स्थापना, प्रदेश में तहसील स्तर पर शारीरिक प्रशिक्षण हेतु स्टेडियम का निर्माण, हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर सैनिक आराम गृह खोले जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाधान हेतु सरकारों से आग्रह किया।

उन्होंने प्रदेश भर में लाखों की संख्या में मौजूद भूतपूर्व सैनिकों को एकजुट होने का आग्रह करते हुए अपनी मांग रखने का सुझाव दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन मुकुट सिंह प्रदेश अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक विकास समिति ने भारतीय सैनिकों के बलिदान के लिए अभिनंदन करते हुए राजस्थान सरकार से सैनिकों की मांग पर ध्यान देते हुए जल्दी 1971 की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर उम्मीद जताई की सरकार इन मुद्दों का जल्दी ही समाधान करते हुए सैनिकों के प्रति सम्मान को बरकरार रखेगी।

कार्यक्रम में कैप्टन निहाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष,कैप्टन प्रताप सिंह सह उपाध्यक्ष, कैप्टन भरत सिंह प्रदेश संयोजक, कैप्टन शिवचरण जिला अध्यक्ष दोसा, सूबेदार मेजर राजहंस जिला उपाध्यक्ष दोसा,हवलदार चौबे राम जिला सेक्रेटरी, सूबेदार प्रेम सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष, कैप्टन ऋषिकेश जिला अध्यक्ष करौली, कैप्टन धन सिंह जिला महामंत्री करौली, सूबेदार रेख सिंह जिला उपाध्यक्ष करौली, कैप्टन बनवारी लाल योगी राष्ट्रीय मंत्री, कैप्टन राम हरि, सूबेदार मेजर राजहंस, कैप्टन प्रेम सिंह, हवलदार रामजीत सिंह कार्यक्रम में मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026