तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने वितरित किए ऊनी वस्त्र

जोधपुर, शहर के रेलवे स्टेशन से सांघी पेट्रोल पंप वाली रोड के फुटपाथ पर सर्दी के पिछले 40 साल से 4 महीने गर्म कपड़ों की अस्थाई दुकान लगाने वाले तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ की ओर से हर दो साल में शेष बचे हुए स्वेटर,जैकेट,शाल, कम्बल और रजाई के अलावा कई ऊनी वस्त्रों को आगंणवा स्थित मानसिक विंमदीत केन्द्र के बालक बालिकाओं एवं महिला पुरुषों को वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें- 18वीं मंजिल से कूदकर किशोरी छात्रा ने की आत्महत्या

भारत तिब्बत मैत्री संघ राजस्थान की रेशम बाला ने कहा कि सूर्यनगरी की अपनायत को देखते हुए हर दो साल में तिब्बती शरणार्थी ऊनी वस्त्र व्यापारी अपने-अपने घरों को लौटते वक्त गर्म कपड़ों को गरीब असाहय लोगों को वितरण कर देते हैं। तिब्बती ऊनी कपड़ा व्यापारी के प्रधान पाल्देन ने बताया कि हम शरणार्थी को इस वर्ष कोई ज्यादा कमाई नहीं हुई फिर भी पिछले साल से पूर्व कोविड की वजह से भी आर्थिक नुकसान रहा। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज भी हर दो साल में ऊनी वस्त्रों भेंट करते आए हैं। इस साल गर्म कपड़े वितरित किए गए। जोधपुर वासियों से हमें अपनापन महसूस होता है। हमने इन मानसिक विंमदीत लोगों के साथ बैठकर भोजन भी किया। इन मूकबधिरों की खुशी से हम सभी अभिभूत हुए।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews