तीन युवकों को अलग अलग स्थानों से चाकू सहित पकड़ा
जोधपुर(डीडीन्यूज),तीन युवकों को अलग अलग स्थानों से चाकू सहित पकड़ा। कमिश्ररेट पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में तीन युवकों से चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट में केस बनाया है।
मोबाइल टॉवर पर चढ़ा नशेड़ी, पुलिस के आने से पहले उतर कर भागा
महामंदिर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल शोभाराम ने रेलवे क्रॉसिंग के पास में कादरी चौक मदेरणा कॉलोनी निवासी अकरम उर्फ सद्दाम को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह सूरसागर थाने के एएसआई श्रीराम ने नेणची बाग रावटी क्षेत्र में कबीर नगर निवासी सोहेल को चाकू के साथ पकड़ा। एएसआई हंसराज ने कालीबेरी सूरसागर में कबीर नगर निवासी मोङ साहिल को चाकू लेकर घूमते पकड़ा।