• तीनो मृतकों ने हेलमेट नही पहना था
  • हादसा लवारी प्याऊ के पास गजसिंहपुरा मोड़ पर हुआ
  • युवकों की मौत से गांव में मचा कोहराम

जोधपुर, जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र में शनिवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए तीनों युवकों के हेलमेट नहीं पहना हुआ था। यदि इनके हेलमेट पहना हुआ होता तो इनके सिर में गंभीर चोट नहीं लगती और जान बच सकती थी। यह हादसा लवारी प्याऊ के पास गजसिंहपुरा मोड़ पर हुआ। तीनों युवकों के शव भोपालगढ़ अस्पताल लाए गए। तीनों मृतक मंगेरिया गांव के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार महेन्द्र पुत्र मेहराम(28 वर्ष) अपनी बाइक लेकर भोपालगढ़ की तरफ जा रहा था। उसके गांव के ही निवासी पटवारी राव(30 वर्ष) व सुभाष राव(35 वर्ष) सामने से बाइक लेकर आ रहे थे। गजसिंहपुरा मोड़ पर तेजरफ्तार के साथ दोनों बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही तीनों उछल कर सड़क पर जा गिरे। तीनों के सिर से खून बहाना शुरू हो गया। हादसा होते ही कुछ ग्रामीण दौड़कर तीनों को संभालने के लिए पहुंचे। बुरी तरह से घायल तीनों को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करते तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। बाद में भोपालगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मंगेरिया गांव के तीन युवकों की एक साथ मौत की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया।

ये भी पढें – लवमैरिज के बाद युवती को युवक ने दिया धोखा,दुष्कर्म में कराया केस दर्ज

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews