निर्माणाधीन भवन से सामग्री चोरी तीन संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा
जोधपुर(डीडीन्यूज),निर्माणाधीन भवन से सामग्री चोरी तीन संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा। शहर के निकट बनाड़ स्थित रावत फांटा के पास में निर्माणाधीन भवन से निर्माण सामग्री चोरी हो गई। वहां से शेटरिंग और स्टील की सामग्री चोरी हुई।भवन मालिक ने बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने तीन संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
विभिन्न स्थानों से तीन बाइक चोरी
बनाड़ पुलिस के अनुसार भगत की कोठी पीली टंकी के पास रहने वाले मूलाराम पुत्र मेहराराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके भवन का निर्माण कार्य इन दिनों रावत फांटा के पास बनाड़ में चल रहा है। जहां निर्माण सामग्री चोरी हो गई। पुलिस ने घटना के संबंध में तीन महिलाओं खोखरिया सांसी कॉलोनी की रेशमा, बसंती और संजना को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।