उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए तीन ट्रैक मेंटेनर हुए सम्मानित

जोधपुर,(डीडी न्यूज)उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए तीन ट्रैक मेंटेनर हुए सम्मानित। उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को तीन रेलकर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें – बस में महिला यात्री के बैग से 14 तोला सोना चोरी

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि मंडल के समदड़ी सेक्शन में कार्यरत ट्रैक मेंटेनर अनिल राड, सत्येंद्र कुमार तथा जालोर स्टेशन के ट्रैक मेंटेनर मनीष यादव को अपने सेक्शन में 30 दिसंबर को शीतकालीन ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने और संभावित रेल दुर्घटना टालने पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि ट्रैक मेंटेनर अनिल राड व सत्येंद्र कुमार ने समदड़ी रेलखंड के राखी रेलवे स्टेशन के पास शीतकालीन पेट्रोलिंग के दौरान रेल फेक्चर देखा तथा इसकी सूचना तत्काल राखी स्टेशन मास्टर को दी तथा उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों से लाइन को प्रोटेक्ट किया।

इसी तरह ट्रैक मेंटेनर मनीष यादव ने 30 दिसंबर को जालोर सेक्शन में ड्यूटी बीट में पेट्रोलिंग के दौरान वेल्ड फ्रैक्चर देखा जिस पर उसने डाउन तरफ से आ रही ट्रेन 20492,साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट को साइट से पहले रुकवा कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए निकटतम जालोर स्टेशन मास्टर को फोन द्वारा सूचित किया एवं अपने पास उपलब्ध आवश्यक संरक्षा व सुरक्षा उपकरणों से रेल लाइन को प्रोटेक्ट किया तत्पश्चात अपने सुपरवाइजर के निर्देशानुसार साइट पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को धीमी गति से रवाना किया जिससे संभावित दुर्घटना को टाला गया।

डीआरएम ने सजगतापूर्वक ड्यूटी करने पर कर्मचारियों की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश मीणा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पश्चिम)तरुण बीका व वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व) रवि भी उपस्थित थे।