तीन एनडीपीएस दो आबकारी प्रकरण दर्ज 45 गाड़ियां जब्त
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।तीन एनडीपी एस दो आबकारी प्रकरण दर्ज 45 गाड़ियां जब्त। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने सोमवार की अल सुबह शहर में मिशन संकल्प अभियान चलाते हुए एक साथ कई स्थानों पर रेड दी। 50 पुलिस की टीमों में शामिल 300 पुलिस कर्मी ठिकानों पर पहुंचे।
इसे भी पढ़िएगा – 40 लाख कीमत के 154 मोबाइल परिवादियों को लौटाए
पुलिस ने कार्रवाइ करते हुए 3 एनडीपीएस और दो आबकारी के प्रकरण बनाए है। 45 संदिग्ध लोगों के 45 गाडिय़ों को जब्त किया गया है।डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मिशन संकल्प के तहत जिला पश्चिम के नट बस्ती मसूरिया,देवनगर,प्रतापनगर एवं कुड़ी आदि इलोकों में पुलिस की 50 टीमों का गठन किया गया। 300 पुलिस कर्मी कार्रवाई में लगाए गए।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 गिरफ्तारी वारंटी,7 स्थाई वारंटी को पकड़ा है। 45 लोगों को धारा 170 बीएनएनएस में अरेस्ट किया। 11 लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है। उन्होंने कार्रवाई में हथियार मिलने की बात से इंकार किया।