सूने मकान से तीन लाख नगद 12 तोला सोना व ढाई किलो चांदी के जेवर चोरी

परिवार गया था ओसियां

जोधपुर,सूने मकान से तीन लाख नगद 12 तोला सोना व ढाई किलो चांदी के जेवर चोरी।शहर के मदेरणा कॉलोनी सरकारी अस्पताल के पास में एक मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर के छत के रास्ते से आया। घर से तीन लाख की नगदी,12 तोला सोना और ढाई किलो चांदी के आइटम चोरी कर ले गया। परिवार ओसियां गया हुआ था और एक सदस्य के आने पर चोरी का पता लगा। इस बारे में माता का थान पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया।

यह भी पढ़ें – जोधपुर पहुंची 21 फीट लम्बी 151 किलो की हनुमानजी की गदा

मदेरणा कॉलोनी सरकारी अस्पताल के पास में रहने वाली हारूण बानो पत्नी मोहम्मद खां ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह परिवार सहित 7 अगस्त को ओसियां अपने पीहर गई थी। अगले दिन उसके बेटा बहू भी ओसियां आ गए। इस बीच घर सूना था। बाद में बड़ा पुत्र मकबूल घर आया तो पता लगा कि घर के ऊपर का दरवाजा खुला पड़ा है। कमरे का भी दरवाजा खुला था। अज्ञात चोर ने सामान बिखरने के बाद बैग में रखे तीन लाख रुपए, सोने की कंठी,तीन जोड़ी पटिए,7 अंगुठियां सहित 12 तोला सोना और ढाई किलो चांदी के आइटम चोरी कर गए। इस बारे में अब माता का थान पुलिस जांच कर रही है। आसपास लगे सी