कंपनी से इलेक्ट्रानिक केबल चुराने वाले तीन मजदूर गिरफ्तार

जोधपुर,केयर्न एनर्जी कंपनी में इलेक्ट्रानिक केबल चुराने वाले तीन मजदूरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बारे में सुपरवाइजर की तरफ से केबल चुराने की नामजद रिपोर्ट दी गई थी। करवड़ थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि केयर्न एनर्जी के सुपरवाइजर कृष्णपाल सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह की तरफ से कंपनी की एक इलेक्ट्रानिक केबल चुराने की नामजद रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें कंपनी की केबल को रामदेव,बंटी और शंकर आदि ने मिलकर चुराया था।

पुलिस में इस बाबत सोमवार को रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए तीनों मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर केबल को जब्त किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews