जोधपुर, शहर की मंडोर पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार करने के साथ एक खरीददार को भी पकड़ा है। अब तक तीन बाइक चोरी वारदातों का पता लगा है। दो गाडिय़ां पुलिस ने जब्त की है। गहन पूछताछ की जा रही है।
मंडोर थानाधिकारी सुरेशचंद सोनी ने बताया कि पुलिस टीम में शामिल एसआई जगदीश, हैड कांस्टेबल सुखराम, कांस्टेबल मनीष कुमार, श्यामलाल, पांचाराम एवं प्रदीप आदि ने बाहन चोरों का पता लगाने के लिए मुखबिरी सूचना पर शातिर वाहन हिंगावास शिवपुरा पाली हाल नयाशहर बीकानेर निवासी किशनलाल पुत्र मोतीलाल प्रजापत को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता लगा कि उसने कमिश्ररेट क्षेत्र में तीन गाडिय़ां चुराई हैं। एक गाड़ी को उसने जैतारण पाली के बांजाकुड़ी निवासी गोविंदराम पुत्र धेवरराम को बेची थी। इस पर पुलिस की टीम ने उसे भी दस्तयाब कर लिया। दोनों से पुलिस ने अब तक तीन वारदातों का पता लगाया है। दो गाडिय़ां जब्त की गई है। अन्य वाहन चोरी के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
>>> जुआ खेलते तीन गिरफ्तार, 13 हजार बरामद