जोधपुर, सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा,भारत स्वाभिमान न्यास और पतंजलि योग समिति जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ऑन-लाईन योग-प्राणायाम शिविर का आयोजन 19 जून से 21 जून तक किया गया।
परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि इस शिविर में योग-गुरु डॉ गोपाल चन्द गाँधी, योग-गुरु लाल चन्द सिंधी और योग-गुरु लुणा राम भाटी द्वारा जूम एप पर लाईव प्रसारण किया गया। विभिन्न योग-प्राणायाम मुद्राओं का प्रयोग करके ऑनलाइन प्रसारण बी आर बिड़ला पब्लिक स्कूल प्रांगण से किया गया।

सह-सचिव अजय माथुर ने बताया की तीन दिवसीय योग- शिविर में परिषद सदस्यों के अलावा, अन्य लोगों ने योग-प्रणायाम का लाभ लिया। सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने शिविर के समापन पर डॉ गोपाल चन्द गांधी, लाल चन्द सिंधी और लुणा राम भाटी का माल्यार्पण और प्रश्स्ति-पत्र देकर तथा सिद्धार्थ बिड़ला का व्यवस्था हेतु आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
>>> आसाराम की सेहत में सुधार, ऑब्जर्वेशन के लिए कुछ दिन रखेंगे सामान्य वार्ड में
