क्षरित शुष्क भूमि का पुनर्वनीकरण विषय पर त्रिदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),क्षरित शुष्क भूमि का पुनर्वनीकरण विषय पर त्रिदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।भावाअशिप शुष्क वन अनुसंधान संस्थान(आफरी) जोधपुर द्वारा वन विज्ञान केन्द्र,बीकानेर के अंतर्गत “क्षरित शुष्क भूमि का पुनर्वनीकरण” विषय पर किसानो एवं वन विभाग राजस्थान के क्षेत्र पदाधिकारियों के लिए 24-26 जून, तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 वन विभाग के क्षेत्र पदाधिकारियों एवं किसानों ने भाग लिया। आफरी निदेशक डॉ. तरुण कान्त ने अपने उद्बोधन में आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत सिखाई गई तकनीक प्रतिभागियों के लिए अपने कार्यक्षेत्र में उपयोगी साबित होगी,प्रभागाध्यक्ष विस्तार,रमेश बिश्नोई,भावसे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समापन कार्यक्रम में सभी प्रतिभागीयों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षणार्थियों ने इस दौरान अपने अनुभवों साझा करते हुए इसे उपयोगी बताया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिन लुनावास भाखर क्षेत्र के पहाड़ी भूमि पर वृक्षारोपण तकनीक एवं प्रबंधन,केवीके काजरी, जोधपुर एवं आफरी आदर्श पौधशाला का भ्रमण किया।

अन्त्योदय संबल पखवाड़ा हमारी संवेदनशीलता का प्रतीक-मुख्यमंत्री

कार्यक्रम के अंतिम दिन हुए तकनीकी सत्र में डॉ.सुरेश कुमार,सेवानिवृत प्रधान वैज्ञानिक काजरी एवं आफरी से डॉ.देशा मीणा,डॉ.अदिति टेलर,डॉ.अतहर परवेज एवं अनिल सिंह आदि विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.बिलास सिंह ने किया।