आफरी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ
वन नर्सरी के कीटों के पर्यावरणीय अनुकूल प्रबंधन के लिये वनस्पतियों का निष्कर्षण और सूत्रीकरण पर प्रशिक्षण
जोधपुर(डीडीन्यूज),आफरी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ। भावाअशिप शुष्क वन अनुसंधान संस्थान,(आफरी) जोधपुर द्वारा कैम्पा विस्तार परियोजना के अंतर्गत “वन नर्सरी के कीटों के पर्यावरणीय अनुकूल प्रबंधन के लिये वनस्पतियों का निष्कर्षण और सूत्रीकरण”विषय पर किसान,विद्यार्थियों(लाचू मेमोरियल कॉलेज एवं एसएलबीएस कृषि महाविद्यालय,जोधपुर) एवं वन विभाग के कुल 25 सदस्यों का 01 से 03 सितंबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ।
इसे भी पढ़ें – ईश्वर में विश्वास से पूरी होती हैं मनोकामनाएं-वसुंधरा राजे
इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ,जेसी तिवारी,सेवानिवृत्त प्रधान वैज्ञानिक काजरी थे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में नर्सरी अवस्था में किए जाने वाले कीट प्रबंधन वन-पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डॉ संगीता सिंह,समूह समन्वक (शोध) ने अपने स्वागत उद्बोधन में कीट जनित बीमारियों से होने वाली क्षति को रोकने हेतु ऐसे प्रशिक्षण को उपयोगी बताया। आफरी द्वारा अनुसंधान परियोजनाओं की भी जानकारी प्रदान की।पाठयक्रम निदेशक डॉ.शिवानी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का परिचय दिया एवं गणमान्य अथितियों ने पाठयक्रम पुस्तिका का विमोचन किया। प्रतिभागियों को खेजड़ी मृत्यता पर लघु फिल्म प्रदर्शित किया।
तकनीकी सत्र में डॉ जेसी तिवारी, डॉ.अरविन्द कुमार,वैज्ञानिक एफ, एफआरआई,देहरादून,डॉ.सुनीता पांडे,सहायक निदेशक डीपीपीक्यू. &एस.फरीदाबाद (ऑनलाइन) तथा डॉ.एनएल डांगी,सहायक प्रोफेसर, एआरएस मंडोर विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए। भावना शर्मा,प्रभागाध्यक्ष,वपारिजप प्रभाग, विकास अरोड़ा,प्रभागाध्यक्ष, एसएफएम एवं डॉ.देशा मीणा, प्रभागाध्यक्षा,जीटीआई उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मीता सिंह तोमर एवं धन्यवाद डॉ.नीलम वर्मा ने दिया।