three-day-international-arya-sammelan-to-begin-from-friday

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आर्य सम्मेलन शुक्रवार से शुरू होगा

  • अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन में कई हस्तियां आएंगी
  • जोधपुर के रेलवे डी-6 में होगा सम्मेलन
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे मुख्य अतिथि
  • तैयारियां पूरी,जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
  • 5 हजार गायों को कटने से बचाने वाले झारखंड के हर हर आर्य जोधपुर पहुंचे

जोधपुर,सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधु भी जोधपुर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आर्य सम्मेलन में युवाओं को प्रेरित करेंगे। वे आज की युवा पीढ़ी को बताएंगे कि भगत सिंह देश के युवाओं से क्या चाहते थे? वे हमारे पीढी को सम्मेलन के माध्यम से विशेष संदेश देंगे। स्वामी आर्यवेश गुरुवार को सम्मेलन स्थल रेलवे डी-6 में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 26 से 28 मई तक होने वाले सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। इसके अलावा राजस्थान के कई केबिनेट,राज्यमंत्री,विधायक व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन वैभव गहलोत अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। सम्मेलन के संयोजक व युवा सन्यासी स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि सम्मेलन में झारखंड से आए हरहर आर्य भी जोधपर पहुंचे गए हैं।तीन फीट ऊंचाई के हरहर आर्य जिन्होंने लगभग 5000 गायों को कटने से बचाया। वे देशहित में कार्य करने के साथ वेदों के प्रचारक हैं। इसके अलावा गुरुकुल झज्जर में अध्ययन करने के बाद आईपीएस बन डीजी के पद पर रहे आनंद कुमार भी जोधपुर पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मारवाड़ युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

आदिवासी क्षेत्रों में गुरुकुलों का संचालन करने वाले स्वामी व्रतानंद तथा भारत के समस्त गुरुकुलों के अध्यक्ष स्वामी प्रणवानंद सरस्वती, आर्य समाज की सर्वोच्च संस्था सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के अंतर्राष्ट्रीय मंत्री प्रोफेसर विलराव आर्य,रेल हादसे में अपने दोनों हाथ खोने वाली मोटिवेशनल स्पीकर सुनीता मल्हान इस सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बेटी बचाओ अभियान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाली दोनों बहने प्रवेश आर्य और पूनम आर्य के अतिरिक्त लगभग 20 प्रांतों के अधिकारी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।

सर्वधर्म संसद के संयोजक व वर्ल्ड पीस ऑगनाइजेशन सेक्रेट्री आएंगे।
आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रधान बिरजानंद एडवोकेट बहरोड ने कहा कि सामाजिक समरसता समाज की आवश्यकता विषय पर संबोधन देने के लिए भारतीय सर्वधर्म संसद के संयोजक गोस्वामी सुशील महाराज,वर्ल्ड पीस ऑर्गेनाइजेशन के सेक्रेटरी मौलाना शाहीन कासमी, सर्वधर्म संवाद के संयोजक मनु सिंह आदि इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 1 जून से शुरू होगा ग्रीष्मकालीन खेलकूद कैंप

पशुपालन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी व शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ शुक्रवार को होगा। पूरे दिन अलग-अलग सेशन में कार्यक्रम होंगे। आर्य वीर राजस्थान के महामंत्री जितेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि सम्मेलन में देश के अलावा विदेशों से भी आर्य जगत की हस्तियां जोधपुर पहुंच रही है। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में आने पर आज दोपहर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया व तैयारियों से सम्बंधित व्यवस्थाएं देखी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews