तीन दिवसीय गाइड एवं रेंजर राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर

जोधपुर,तीन दिवसीय गाइड एवं रेंजर राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में गाइड्स तथा रेंजर्स राज्य पुरस्कार अभिशंसा शिविर विट्ठलेश वन चौपासनी में आयोजित हुआ।

शिविर में स्कूल गाइडर प्राची के निर्देशन में सरस्वती बाल वीणा भारती उच्चमाध्यमिक विद्यालय सूरसागर जोधपुर की 21गाइड्स एवं 11 रेंजर्स ने भागीदारी की। तीन दिवसीय जांच शिविर में प्रथम सोपान से लेकर राज्य पुरस्कार तक के संपूर्ण पाठ्यक्रम की विभिन्न सत्रों में जांच की गई।

इसे भी पढ़िएगा – एमबीएम इंजीनयिरंग कॉलेज से गैस एनालाइजर मशीनों के पार्टस चोरी

सत्रवार प्राथमिक सहायता,आपदा प्रबंधन, स्काउटिंग का इतिहास,पायनियर प्रोजेक्ट, यूनिफॉर्म और टेंट सज्जा,सामुदायिक सेवा विषयों पर सत्रवार अभिमुखीकरण किया गया।