तीन दिवसीय निशुल्क साफा बांधने का प्रशिक्षण शिविर शुरू
- सिर्फ़ दो मिनट में सीख सकते हैं साफा बांधना
- युवाओं व बच्चो में जबरदस्त उत्साह
जोधपुर,तीन दिवसीय निशुल्क साफा बांधने का प्रशिक्षण शिविर शुरू।शह के भूतनाथ महादेव मंदिर के पार्क में शुक्रवार को तीन दिवसीय निशुल्क साफा बंधाने का प्रशिक्षण शुरू हुआ। सिवांची गेट स्थित भूतनाथ महादेव मंदिर पार्क में पुष्करणा सृजन सोसायटी एवं मासिक पुष्करणा चिंतन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क साफा प्रशिक्षण शिविर के आज पहले दिन युवाओं,बच्चों एवं बुजुर्गों ने उत्साह के साथ साफा बांधना सीखा। यह तीन दिवसीय शिविर 30 जून तक सुबह 7 से 8 बजे चलेगा।
यह भी पढ़ें – जोधपुर-साबरमती व रणकपुर एक्सप्रेस का संचालन बहाल
इस अवसर पर साफा प्रशिक्षक मनोज बोहरा ने कहा कि अगर आपको भारतीय संस्कृति का प्रतीक साफा बांधना सीखना है तो मात्र दो मिनट में सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि साफा बांधने के पेच को समझना दो मिनट का काम है, बाकी अभ्यास करते-करते साफा बांधने की सफाई आ जाती है।
यह भी पढ़ें – जोधपुर जिले के 3.31 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 48.07 करोड़ हस्तांतरित
शिविर के संयोजक सोमदत्त हर्ष ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क के सेवानिवृत्त उपनिदेशक आनंद राज व्यास ने साफा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी ने की। इस मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट जेके जोशी विशिष्ट अतिथि थे। आनंद राज व्यास ने साफा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए भारतीय संस्कृति विशेषकर मारवाड़ में बांधे जाने वाले साफों की जानकारी दी। शिविर में वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रामजी व्यास तथा रमेश सिसोदिया का सहयोग रहा।