तीन दिवसीय शास्त्रीय नृत्य समारोह ‘नृत्यम’ 13 से
एसएन मेडिकल कालेज सभागार में होगा आयोजन
जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए शास्त्रीय नृत्य समारोह ’’नृत्यम’’का आयोजन करने जा रही है। संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने की परम्परा का निर्वाह करते हुए तीन दिवसीय शास्त्रीय नृत्य समारोह 13 से 15 दिसम्बर को जोधपुर के डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा।
अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि इस समारोह में क्रमशः भरतनाट्यम,ओडिसी और कथक नृत्य में नवोदित कलाकार के रूप में डॉ.मंजूश्री सक्सेना के दल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगी। इस समारोह में जहां देश के एक ख्यात नाम और पद्मश्री कलाकार अपनी विधा को प्रस्तुत करेंगे वहीं उभरते कलाकार अपने नृत्य का जलवा दिखाएंगे।
ये भी पढ़ें- शराब ठेका सैल्समैन के साथ मारपीट,लूटपाट का आरोप
उन्होंने बताया कि पहले दिन गुरु मंजूषा सक्सेना की शिष्याएँ भरत नाट्यम प्रस्तुत करेंगी। दूसरे दिन उदयपुर के युवा ओडिसी नृतक कृष्णनेन्दु शाह अपने ग्रुप के साथ ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करेंगे और तीसरे दिन जयपुर की मंजरी किरण अपने दल के साथ कथक नृत्य प्रस्तुत करेगी। इसी के साथ 13 दिसम्बर को दिल्ली की पद्मश्री गीता चन्द्रन,भरत नाट्यम की प्रस्तुति देंगी।14 दिसम्बर को ओडिसी नृत्य की प्रख्यात नृत्यांगना झेलम पराजन्पे, मुम्बई ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करेगी। कार्यक्रम समापन के अवसर पर 15 दिसम्बर को अकादमी अवार्ड प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की कथक नृत्यांगना शशि सांखला, जयपुर अपने दल के साथ कथक नृत्य प्रस्तुत करेगी।
अकादमी सचिव डॉ.सूरजमल राव ने बताया कि यह कार्यक्रम 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर प्रतिदिन सांय 7 बजे से डॉ.एसएन मेडीकल कॉलेज, जोधपुर के सभागार में आयोजित होंगे और इसमें प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। सभी दर्शक सादर आमंत्रित हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews