व्यापारी समिति का तीन दिवसीय भंडारा शुरू

जोधपुर(डीडीन्यूज),व्यापारी समिति का तीन दिवसीय भंडारा शुरू। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव के जातरूओं के लिए जालोरी गेट चौपासनी रोड व्यापारी समिति की ओर से तीन दिवसीय भण्डारे का शुभारम्भ भगवान गणपति व बाबा रामदेव के पूजन से हुआ। पूजन समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास व कार्यकारिणी द्वारा किया गया।

समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास व सचिव महेश मंत्री ने बताया कि तीन दिवसीय निःशुल्क भंडारे का शुभारंभ अमावस्या तिथि शनिवार को हुआ,यह बाबा की बीज तक चलेगा। जिसमे निःशुल्क हलवा, नमकीन,बिस्किट एवं कोल्ड्रिंक्स व मिल्करोज इत्यादि का वितरण किया जा रहा है।

कलेक्टर ने फीता काटकर किया मसूरिया मेले का विधिवत शुभारंभ

अजित सिंह देवड़ा ने बताया कि पूजन व आरती में जालोरी गेट चौपासनी रोड व्यापारी समिति जोधपुर के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार व्यास,सचिव महेश मंत्री,कोषाध्यक्ष राजकुमार सोनी,सोहन मुथा,राजेन्द्र व्यास,अजित सिंह देवड़ा,कैलाश राठी,किशन मेड़तिया,उत्तम प्रकाश अरोड़ा,श्यामसुंदर सोलंकी,मनोज जैन,ओमप्रकाश खंडेलवाल, विक्रान्त दवे,मनीष अग्रवाल,गोविंद मालवीय,जाबिर काठावत,लोकेश धारीवाल,विष्णु पंवार,महेन्द,जितेन्द्र भंडारी,महेन्द्र शर्मा,पाबूलाल, रिजवान अंसारी,अभिषेक अरोड़ा, आशीष एवं मंजू व्यास,डॉ.प्रज्ञा हर्ष के साथ जालोरी गेट चौपासनी रोड़ व्यापारी क्षेत्रवासी उपस्थित थे।