Doordrishti News Logo

कर्बला से लापता तीन बच्चे नागौरी गेट पहुंचे,पुलिस ने परिजनों को सौंपा

जोधपुर,शहर के नागौरी गेट क्षेत्र में घूम रहे तीन बच्चों को लोगों ने पुलिस के सुपुर्द किया। तीनों अंधेरे में अकेले घूम रहे थे। बच्चे पांच,तीन और दो साल के थे। थाने पहुंचे के बाद पूछताछ कर परिजनों की तलाश की। शाम को तीनों को उनके परिजनों को सौंप दिया।

थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि शाम को लोगों ने सूचना दी थी कि तीन बच्चे भटक कर क्षेत्र में आ गए। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हे थाने लाई। पूछताछ की तो पांच साल के बच्चे ने अपना नाम अनस बताया। पूछताछ के बाद बताया कि उसके पिता का नाम मजहर खान है और जनता कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस पिता तक पहुंची और उन्हे सूचना दी तो पता चला कि वह अपनी मां के साथ कर्बला में रहता है।

ये भी पढ़ें- कोचिंग छात्रा को ब्लैकमेल कर परेशान और धमकाने का आरोप

माता-पिता अलग अलग रहते हैं। तीन साल के बच्चे का नाम इदरीश और दो साल का जाहिद भी उसके पड़ौस में रहने वाला है,जो अनस के साथ घूमते हुए रास्ता भटक गए थे। पुलिस ने तीनों के परिजनों को इसकी सूचना दी और सकुशल उन्हे सौंप दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews