मेडिकल कॉलेज रोड पर तीन कारें आगे पीछे से भिड़ीं

गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

जोधपुर,मेडिकल कॉलेज रोड पर तीन कारें आगे पीछे से भिड़ीं।
शहर के मेडिकल कॉलेज चौराहा रोड पर आज दोपहर में एक साथ तीन कारों में आगे पीछे से भिड़ंत हो गई। हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ मगर गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई।

इसे भी पढ़ें – आपसी विवाद के चलते दो युवकों से हुई मारपीट

बताया जाता है कि एक कार के आगे श्वान आने से अचानक ब्रेक लगाए जाने पर यह हादसा हुआ। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को क्रेन की मदद से थाने में भिजवाया। एक कार चालक की तरफ से सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी गई।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज चौराहा रोड पर दोपहर में एक कार के आगे श्वान आने पर उसके चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। तब पीछे से आ रही दो अन्य कारें एक दूसरे से टकरा गई। हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ मगर कारों के टकराने से वे क्षतिग्रस्त हो गइ।

बाद में सरदारपुरा पुलिस सूचना पर वहां पहुंची और कारों को क्रेन की मदद से थाने में भिजवाया गया। कार चालक श्याम सिंघवी के अनुसार इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दी जाएगी।