जोधपुर, शहर की महामंदिर थाना पुलिस ने लोडिंग टैक्सी चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि जाखडों की ढाणी, बनाड़ निवासी कालूराम पुत्र हजारीराम की ओर से रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 23 जनवरी को कृषि मंडी में खड़ी लोडिंग टैक्सी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए मुकेश पुत्र सुनील सिंह, अनिल पुत्र कालूराम, प्रहलाद राम पुत्र मगाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई लोडिंग टैक्सी को भी जब्त किया।
जुआरी पकड़े, 11 हजार बरामद
शहर की खंडा फलसा थाना पुलिस ने शुक्रवार को जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। वही उनके पास से 11030 भी जब्त किए गए। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे अनवर, मोहसिन, समीर, आमिर खान, चांद मोहम्मद, रफीक, मोहम्मद इमरान व बरकत को गिरफ्तार किया गया इनके पास से पुलिस ने 11030 रूपए भी बरामद किए। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम में केस दर्ज किया गया।
