अश्लील वीडियो अपलोड करने के नाम पर धमकाया,तीन लाख मांगे
जोधपुर,शहर के अंदरूनी क्षेत्र नागौरी गेट इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर 3 लाख रुपयों की मांग की गई। पीडि़त ने इस बाबत नागौरी गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अब नामजद लोगों के खिलाफ तफ्तीश आरंभ की है।
बजट भारत की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करेगा-शेखावत
नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि मूलत: मतोड़ा के जेरिया पल्ली हाल इन्द्रा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 30 जनवरी को लोहावट निवासी बजरंग विश्नोई और सुनिल विश्नोई ने उसको मोबाइल फोन पर धमकाया कि उनके पास उसका अश्लील वीडियो है और अगर तीन लाख रुपये की फिरौती नहीं दी तो वे उसको बदनाम करने के लिये सोशल मीडिया पर वायरल कर देगे। पुलिस ने इसमें अब जांच आरंभ की है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews