जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी,तलाशी में कुछ नहीं मिला
- प्रशासन आया हरकत में
- कलेक्ट्रेट परिसर कराया खाली
- खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ता पहुंचा
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी,तलाशी में कुछ नहीं मिला।जोधपुर कलेक्ट्रेट परिसर को आज बम से उड़ाने की धमकी का मेल कलेक्टर कार्यालय पर मिला। इसके बाद जिला कलेक्टर की तरफ से पुलिस कमाण्ड एण्ड कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। आनन फानन में पुलिस अधिकारी आदि वहां पहुंचे। शहर विधायक अतुल भंसाली भी वहां पहुंचे।
आप यह खबर देख और सुन भी सकते हैं।
इसके साथ ही डॉग स्क्वायड,बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। पूरे कलेक्टर परिसर को खाली करवाया गया और सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु वहां नहीं मिली है। जिला प्रशासन को इस बारे में राहत महसूस हुई है।
कलेक्ट्रेट को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। सीआईएसएफ,बीएसएफ सहित जिला कमिश्नरेट पुलिस के आलधिकारी वहां पहुंचे। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को तत्काल खाली करवाने के साथ सर्च चलाया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने मिलकर सर्च किया।
कर्जमाफी की राहत से खिले किसानों के चेहरे
हालांकि कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। कलेक्टर ऑफिस में यह धमकी भरा मेल सुबह सवा 11 बजे मिला था। बम फटने की जानकारी दोपहर साढ़े तीन बजे की दी गई थी। डीसीपी इस्ट आलोक श्रीवास्तव भी वहां पहुंचे। गौरतलब है कि मंगलवार को ही पाली कलेक्टर परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था। हालांकि वहां भी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।
