उत्कृष्ट कार्य करने वालों का गणतंत्र दिवस पर होगा सम्मान
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।उत्कृष्ट कार्य करने वालों का गणतंत्र दिवस पर होगा सम्मान। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में प्रातः नौ बजे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
इसे अवश्य पढ़िएगा – स्काउट एंड गाइड के पहले जिला प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन आज
समरोह में सामाजिक सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए रामनिवास सिंह भाटी,भामाशाह के रूप में धर्मशाला,ई-लाईबेरी, तीर्थस्थलों पर विश्राम गृहो आदि के निमार्ण आदि उत्कृष्ट कार्यो के लिए गायड़ सिंह इन्दा,पशुधन संरक्षण व संवर्धन के द्वारा लखपति दीदी योजना राजीविका में उत्कृष्ट कार्य के लिए श कुंवर पृथ्वीसिंह डूडी,शिक्षा को बढ़ावा व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शैलेन्द्र सोनी,पर्यावरण संरक्षण,गौ सेवा,वन्य जीव संरक्षण व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नरसिंह राम,सामाजिक कार्य एवं ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए देवीसिंह सिसोदिया,नशामुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गिरधारी सिंह राजपुरोहित,भामा शाह एवं समाज सेवी के रूप में उत्कष्ट कार्य के लिए डॉ जगदीश चन्द गांधी,समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए पूजा सुराणा,गो सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शरद बजाज,पुलिस मित्र एवं साईर मित्र के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए मनीष तिवाड़ी,ज्योतिष शास्त्र में सक्रिय व शिक्षा में जागरूकता एवं युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान के लिए पंडित वेद व्यास,गीता एवं बाल संस्कार शिविर के आयोजन के लिए अजयपाल सिंह,सामाजिक क्षेत्र में भीषण गर्मी में गायों के लिए पानी की व्यवस्था व पौधारोपण कार्य के लिए प्रेम कुमार,स्वर्गीय विक्रम सुथार के परिवारजनों ने स्व विक्रम सुथार के अंगदान के पुनीत कार्य के लिए जामू देवी एवं रमेश कुमार को प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे।
समारोह में विभागीय कार्यो को कत्तव्यपरायणता से करने के लिए सहायक लेखाधिकारी प्रथम जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर जिला रमेश चंद गोयल,चिकित्सकीय क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर डॉ रंजना देसाई,राज्य सरकार की समस्त योजनाओं को सुचारू रूप से सम्पादन करने व विभागीय कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता से निष्पादन के लिए चिकित्सा अधिकारी गायनी,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालेसर डॉ निरूपमा चौधरी,विभागीय कार्यो की कुशलता पूर्वक सम्पादन के लिए सहायक लेखाधिकारी राजेश्वर राणा,सहायक राजस्व लेखाधिकारी प्रथम गंगाराम डांगी,सहायक विकास अधिकारी, कार्यालय जिला कलक्टर जोधपुर चावण्डदान अखावत,विकास अधिकारी बालेसर मूमल को प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे।
समारोह में आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी,राजकीय आयुर्वेद नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर डॉ कृष्ण गोपाल शर्मा, ईमानदारी एवं निष्ठापूर्ण राज्यसेवा के लिए वरिष्ठ मुंसरिम,पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 सुमन,विभागीय कार्यो को कुशलता पूर्वक सम्मानित करने के लिए वरिष्ठ सहायक,पुलिस आयुक्त मुख्यालय जोधपुर दिनेश सिंह,कार्यदक्षता एवं निष्ठापूर्वक विभागीय कार्यो को सम्पादित करने के लिए वरिष्ठ सहायक,सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,जोधपुर मनीष शर्मा,वृक्षारोपण,रक्तदान एवं गौशाला संचालन के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय जिया बाबल की ढाणी,फिटकासनी रसीदा,लूणी जोधपुर के अध्यापक सुभाष विश्नोई सारण,उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, विद्यालय ई-पत्रिका वार्षिकांक ‘‘उत्थान’’ का प्रकाशन एवं भामाशाह के सहयोग से विद्यालय विकास के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी के प्रधानाचार्य नटवर नागल,रोगियों के प्रति सहिष्णु व समर्पण भाव से कार्य व चिकित्सालय में वृक्षारोपण के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी भगवान सिंह, चिकित्सकीय क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए उम्मेद अस्पताल की सहायक प्रोग्रामर जया गौड़,सफाई कार्य व व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य के लिए नगम निगम दक्षिण की सफाई कर्मचारी नंदा,आग बुझाने संबंधित त्वरित गति से उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर निगम दक्षिण के सहायक अग्निशमन अधिकारी (नाकेदार) हेमराज शर्मा,विभागीय कार्य के अतिरिक्त्त लोकसभा आम चुनाव 2024 में उत्कृष्ट कार्य के लिए जेडीए के संस्थापन अधिकारी ब्रजमोहन सांखला,चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सेठ सूरजमल राजकीय डिस्पेन्सरी जोधपुर की एएनएम कमलेश गहलोत को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार समारोह में राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी छोगाराम विश्नोई,राजस्व संबंधित कार्यो का समय पर निस्तारण करने के लिए जोधपुर डिस्कॉम के सहायक लेखाधिकारी कमलेश चौहान,भू-अभिलेख संबंधी कार्य,प्रोटोकॉल ड्यूटी व अन्य विभागीय कार्यो के लिए भू अभिलेख निरीक्षक इमरतलाल देवड़ा,डीआईएलआरएमपी योजनान्तर्गत तहसील को ऑनलाईन करने व 7500 नामान्तरण जमाबंदी में अद्यतन कर पोर्टल पर अपलोड करने का उत्कृष्ट कार्य के लिए पटवारी मोहनसिंह भाटी,भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2024 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने व राष्ट्रीय एवं अतंराष्ट्रीय बेडमिन्टन खिलाड़ी विभिन्न स्तर पर पद विजेता खिलाड़ी के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्कार सारस्वत,खेल क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिए अरूणा पटेल को सम्मानित किया जाएगा।