इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को
- सफल आयोजन के लिए तैयारी बैठक
- एनआई एक्ट न्यायिक अधिकारी हुए शामिल
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें – फोन टैपिंग पर गहलोत को चर्चा करने का नैतिक अधिकार नहीं-शेखावत
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन एवं कार्य योजना के लिए शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत द्वारा जोधपुर महानगर न्याय क्षेत्र में पदस्थापित एनआई एक्ट न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में एनआई एक्ट से सम्बन्धित लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्तारण करने के लिए पत्रावली का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन करने के पश्चात ही लोक अदालत में रैफर करने एवं सभी चिन्हित प्रकरणों में नोटिस आवश्यक रूप से जारी करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। उपस्थित होने वाले पक्षकारों के मध्य प्रभावी प्री-काउंसलिंग करवाते हुए लोक अदालत की भावना से समझाईश के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।