सड़क हादसे में घायल तीसरे की मौत
- गमगनी माहौल में दाहसंस्कार
- नौ लोगों का अब भी चल रहा उपचार
- बाकी को मिली अस्पताल से छुट्टी – 21हुए थे घायल
जोधपुर,सड़क हादसे में घायल तीसरे की मौत।जिले के बालेसर थाना क्षेत्र में रविवार को जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाइवे- 125 पर आगोलाई क्षेत्र के भाटों की ढाणी के पास ट्रेलर और मिनी बस की भिड़ंत में घायल एक और युवती की सोमवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। दो की मृत्यु रविवार को हुई थी।
इसे भी पढ़िए – गैस चूल्हे पर पानी गर्म करते लगी आग,युवक की मौत
इस हादसे में आज यह तीसरी मौत है। 11 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है 9 लोगों का अब भी उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि आगोलाई के पास हुए मिनी बस और ट्रेलर के हादसे में सोमवार शाम को एमडीएम अस्पताल में इलाज के बीच सरदारपुरा डी रोड निवासी प्रिया (28) पुत्री प्रतीक बोहरा ने दम तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि रविवार रात को आगोलाई के पास मिनी बस-ट्रेलर की भिड़ंत के बाद अस्पताल आए मरीजों का इलाज चल रहा है। पुष्पा बिस्सा (63),सुमन उर्फ अत्तु बिस्सा (51),सुनीता (58), कुसुम (60), ममता (45),आनंद बिस्सा (44), काव्या(18), गायत्री (40)व देव नारायण (63) का उपचार चल रहा है।
कई मरीजों की चोटें गंभीर हैं। हादसे में रविवार को शिवप्रसाद बिस्सा और लक्षिता उर्फ रक्षा जोशी की मृत्यु हो गई थी। उनका गमगीन माहौल में दाहसंस्कार कर दिया गया।