चोरों ने बंद मकान से चांदी की सिल्लियां चुराई

-परिवार बैंगलुरु रहता है
-भाई ने दी रिपोर्ट

जोधपुर(डीडीन्यूज),चोरों ने बंद मकान से चांदी की सिल्लियां चुराई।जिला पश्चि मेें झंवर पुलिस थाना क्षेत्र में दइपड़ा खिंचियान गांव मेें एक बंद मकान में चोरी हो गई। परिवार के लोग बैंज्लूरू रहते हैं। सोना लॉकर में है मगर घर में कुछ चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी जो चोरी हो गई। घर से पांच छह सिल्लियां चोरी हुई है। पीडि़त के भाई की तरफ से झंवर थाने में रिपोर्ट दी गई।

झंवर थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि दइपड़ा खिंचियान निवासी भंवरसिंह पुत्र मंगलसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके भाई का मकान गांव में है। वह परिवार सहित बैंगलुरु रहता है। छह सात महिने में आकर घर की सारसंभाल की जाती है। 20 अप्रेल को घर के ताले टूटे होने का पता लगा।

इस पर पुलिस को भी सूचना दी गई। घर से पांच छह चांदी की सिल्लियां चोरी हुई हैं,जो वजन मेें एक किलो-आधा किलो की हैं। घर में चांदी के सिक्कों की थैली भी रखी हुई थी जिसे चोर अपने साथ नहीं लेकर गए।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।