Doordrishti News Logo

सूने मकान से चोर आभूषण कपड़े चुरा ले गए

जोधपुर(डीडीन्यूज),सूने मकान से चोर आभूषण कपड़े चुरा ले गए।शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में 11 दिन से सूने पड़े मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से सोने- चांदी के आभूषण के साथ कपड़े तक चुरा ले गए। पीडि़त अपने पैतृक घर जैसलमेर गया था। अब पुलिस में मामला दर्ज कराया है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

पत्रकार को धमकाने के आरोपी को मिली जमानत,पुलिस के कंफ्यूजन से आरोपी भाग गया

प्रतापनगर सदर पुलिस के अनुसार जैसलमेर के शक्ति मार्ग गांधी कॉलोनी के रहने वाले नीलम कुमार पुत्र भीखाराम के घर में यह चोरी हुई। रिपोर्ट में बताया कि उसका घर 14 से 25 सितंबर के बीच सूना था। इस बीच चोरों ने सैंध लगाकर सोने की दो कंठी, अंगुठी, टॉप्स जोड़ी और चांदी की थाली,कटोरी,गिलास के साथ कपड़े इत्यादि चोरी कर ले गए। हैडकांस्टेबल सोहनलाल मामले में जांच कर रहे हैं।

Related posts: