चोर सूने मकान से आभूषण और 1.10 लाख की नगदी चुरा ले गए
परिवार के लोग शादी समारोह में गए थे
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चोर सूने मकान से आभूषण और 1.10 लाख की नगदी चुरा ले गए। शहर के निकट झालामंड स्थित हनुमान नगर में एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोरों ने यहां से सोने चांदी के जेवरात के साथ 1.10 लाख की नगदी चुराई। घटना के संबंध में कुड़ी भगतासनी थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर तलाश में जुटी है। कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में गत सप्ताह में यह चौथी चोरी की घटना की है।
शव का पुलिस ने कराया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
कुड़ी पुलिस ने बताया कि चकेणियों की ढाणी हनुमान नगर झालामंड निवासी संजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपने साले की शादी के लिए 16 जनवरी को उचियारडा गया था। परिवार शादी समारोह में व्यस्त रहा और घर सूना था। पड़ौसी ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे है। इस पर वह पहुंचा और देखा तब पता लगा कि चोरों ने सामान बिखेरने के बाद वहां से सोने की लूंग जोड़ी, कानों के टॉप्स, चांदी के कुछ आइटम के साथ 1.10 लाख की नगदी चुराई है। मामले में जांच हैडकांस्टेबल महेंद्र की तरफ से की जा रही है।
