जोधपुर, शहर के निकट झंवर और लूणी हलके में दो दुकानों में चोरी हुई। अज्ञात चोर नगदी और लेपटॉप चुराकर ले गए। घटना में संबंधित थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।
झंवर पुलिस ने बताया कि धवा निवासी पारसमल पुत्र खींमाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी किराणा की एक दुकान सिणली धवा में है। गुजरी रात अज्ञात चोर दुकान के ताले तोडक़र गल्ले से हजारों रूपयों की नगदी चुराकर ले गए। नगदी तकरीबन 50 हजार के आस पास बताई जाती है। लूणी पुलिस ने बताया कि शिकारगढ़ क्षेत्र में अनिल कुमार पुत्र जुगल किशोर दवे ने रिपोर्अ दी कि उसका ईमित्र है। जहां से अज्ञात चोर रात में लेपटॉप चुराकर ले गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews