चोरों ने फोर्ड फिगो कार चुराने के बाद लावारिश हालत में छोड़ा

  • दो सूने मकानों में चोरों ने लगाई सेंध
  • कार,नगदी और चांदी के आइटम चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),चोरों ने फोर्ड फिगो कार चुराने के बाद लावारिश हालत में छोड़ा। सारण नगर पुलिस चौकी के पीछे एक बंद मकान में चोरों ने सैंध लगाकर पोर्च में रखी फोर्ड फिगो कार को चुराने के साथ घर से नगदी और चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। परिवार के लोग होली पर अपने गांव गए थे। कार को बाद में चोरों ने महामंदिर की बीजेएस कॉलोनी गली नंबर 27 में लावारिश हालत में छोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें – जयपुर इंटरसिटी का खातीपुरा तक अस्थाई विस्तार,मालाणी का मार्ग बदला

एक अन्य मकान में भी चोरों ने सैंध लगाकर सोना चांदी चोरी कर ले गए। मूलत: हनुमानगढ़ जंक्शन हाल सारण नगर पुलिस चौकी के पीछे डिगाड़ी के रहने वाले चंद्रशेखर पुत्र हरिराम शर्मा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे परिवार सहित 13 मार्च को अपने पैतृक गांव गए थे। 14 की सुबह पड़ौसी ने सूचना दी कि घर से उनकी कार नहीं होने के साथ ताले टूटे पड़े हैं। इस पर चंद्रशेखर शर्मा ने बनाड़ पुलिस को सूचना दी। बाद में महामंदिर थाने से फोन आया तो पता लगा कि उनकी कार बीजेएस गली नंबर 27 में खड़ी है।

सूचना पर वे जोधपुर पहुंचे और यहां आकर पता लगा कि चोरों ने उनके घर से 15 हजार की नगदी के साथ चांदी के दो तीन सिक्के आदि सामान चोरी कर ले गए,मगर कार का लावारिश हालत में छोड़ गए। अब बनाड़ पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूसरी तरफ माता का थान पुलिस ने बताया कि मूलत: लोहावट के पीलवा हाल सुंदर सिंह भंडारी कॉलोनी के पास राधा कृष्ण नगर निवासी दीपाराम विश्रोई के सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर हजारों का सोना चांदी एवं नगदी चोरी कर ले गए। माता का थान पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।