वेंटिलेटर हटाकर घर में घुसे चोर, नगदी जेवर ले गए
जोधपुर,वेंटिलेटर हटाकर घर में घुसे चोर,नगदी जेवर ले गए। शहर के डांगियावास स्थित जालेली नायला गांव में एक घर में चोरी हो गई। चोर वेंटिलेटर हटाकर दाखिल हुए और लॉक तोडक़र नगदी जेवर चोरी कर ले गए। इस बारे में पीडि़त की तरफ से डांगियावास थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें – दो रेस्टोरेंट में हुक्काबार पकड़ा, परोसी जा रही थी अवैध शराब
डांगियावास के जालेली नायला निवासी बाबूलाल पुत्र भंवरलाल जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह जोधपुर में रहकर काम करता है। उसके घर पर मां रहती है।4 अगस्त को मां भी जोधपुर आ गई। इस बीच उसका घर सूना था। 6 अगस्त वह गांव गई तो पता लगा कि किसी ने वेंटिलेटर को हटाकर प्रवेश किया। अंदर जाने पर पता लगा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों द्वारा कमरों,अलमारी और बक्सोंं के ताले तोड़ दिए गए। वहां से दस हजार की नगदी और चांदी की दो पायल जोडिय़ां चोरी कर ले गए।
घर के बाहर से कार चोरी
पालड़ी नाथान सूरसागर निवासी रमेश पुत्र धनाराम स्वामी ने सूरसागर थाने में रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर रात को उसके घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार को चोरी कर ले गए। फिलहाल कार का पता नहीं चला है।